गेहूँ : कीमते पहुंच रही है रिकॉर्ड ऊंचाई पर ; क्या आगे और डिमांड बढ़ने की है उम्मीद ?

गेहूँ : कीमते पहुंच रही है रिकॉर्ड ऊंचाई पर ; क्या आगे और डिमांड बढ़ने की है उम्मीद ?

पढ़े ख़ोज द्वारा साप्ताहिक सारांश

रिपोर्ट में पढ़े :

भारत के किस क्षेत्र से है मुख्य डिमांड

क्या महाकुंभ और शादियों में बढ़ेगी और डिमांड

  • सप्लाई क्यों हुई प्रभवित
  • हाल ही बारिश से क्या फसलों को हुआ नुक्सान

व्यापारियों द्वारा आगे का अनुमान

  • मौजूदा मार्केट अपडेट :
  • पिछले एक सप्ताह में दिल्ली गेहूँ 100 रु बढ़कर 3250/क्विंटल के भाव पर पहुंच गया
  • मिलर्स द्वारा ऊँचे भाव पर खरीदी :
  • इन दिनों मंडी में चौतरफा डिमांड बना हुआ है। खासकर ओडिशा, बंगाल और दक्षिण भारत के मिलर्स लगातार ऊँचे भाव पर खरीदी कर रहे है
  • वही दिल्ली गेहूँ में भी तेज़ी बनी हुई है जिसका फायदा लोकल मंडियों को मिल रहा है

सरकार द्वारा रिलीज़ स्टॉक मिलर्स के लिए पार्यप्त नहीं है एवं मिलर्स को मंडियों की और रुख रखना पड़ रहा है

  • सरकार द्वारा खुले बाजार में हो रहे गेहूँ की बिक्री के बावजूद ज्यादातर मिलर्स खपत पूरा करने के उद्देश्य से मंडियों से खरीदी कर रहे है। परिणामस्वरूप कीमतों में तेज़ी दिख रही है
  • वही दूसरी ओर महाकुंभ, त्यौहार और शादियों के सीजन को देखते हुए आने वाले दिनों में डिमांड एवं खपत और बढ़ने की उम्मीद है
  • सप्लाई हुई कमज़ोर :
  • अच्छी डिमांड के बीच सप्लाई भी फिलहाल कमज़ोर है
  • किसानो और स्टॉकिस्टों के पास अब ज्यादा माल नहीं बचा है एवं नयी आवक शुरू होने में अभी भी समय है
  • ऐसी स्थिति में बाजार लगातार तेज़ी की और रुख बनाये हुए है
  • हालाँकि प्रमुख क्षेत्रों में हाल ही हुए बारिश से गेहूँ की फसल को कोई नुकसान नहीं हुआ है एवं ये बारिश जल्दी बुआई किये गए फसलों के लिए फायदेमन्द रही
  • आगे का अनुमान :
  • व्यापारियों के अनुसार, अच्छा डिमांड और मिलर्स की रूचि को देखते हुए आयने वाले दिनों में भाव में बढ़ोत्तरी की सम्भावना है

चना : आयतित बाजार से मंडियों में सुधार पढ़े साप्ताहिक सारांश

  • इस हफ्ते आयतित चना के भाव में मजबूती के चलते लोकल मंडी भाव में 50~100 रु का सुधार रहा।
  • ऑस्ट्रेलिया चना की पूछपरक बाजारों में देखि जा रही है साथ ही नीचे भाव में बिकवाली भी कमजोर है। सप्ताहांत मुंबई भाव 6100/क्विंटल तक रहा।
  • मंडीयो में इन दिनों आवक काफी कम है (200~300 बोरी)। डिमांड सुधरकर दिल्ली चना 6600~6700/ क्विंटल के भाव स्थिर बना हुआ है।

ऑस्ट्रेलिया चना अपडेट :

  • दिसंबर माह में ऑस्ट्रेलिया से करीबन 4 वेसल पहुंची है। जिसमे 1,31,428 मीट्रिक टन चना का आयात किया गया है।
  • चना की आवक अगले माह से होगी शुरू :
  • दिसम्बर माह तक देश में चना की 86 लाख हेक्टेयरआवक तक हुई है जबकि पिछले साल इस समय तक 84.42 लाख हेक्टेयर में हुई थी। चना की बुवाई उत्पादक इलाको में अच्छी है। नए चना की आवक कर्नाटक से अगले 1 महीने में अच्छी शुरू हो जाएगी।
  • आगे का अनुमान : व्यापारियों अनुसार, अगले माह

से चना की आवक बाजारों में शुरू हो जाएगी ऐसे में भाव में बड़े तेजी के आसार नहीं।

डिस्क्लेमर :– आज इस ग्वार गम प्राइस वेब साइट पर हमने गेहूं रिपोर्ट के बारे में जाना व्यापार अपने खुद के अनुसार करे हमारी वेब साइट किसी भी प्रकार की लाभ हानि की जिम्मेदारी नहीं लेता है ।

Leave a Comment