नमस्कार किसान मित्रो आज ग्वार गम वेब साइट पर स्वागत है में विजय चाहर आज हम इस आर्टिकल में ग्वार भाव पर चर्चा करेंगे क्या ग्वार भाव 2025 में फिर हुंकार भरेगा क्या ग्वार का भाव जाएगा 10,000 क्या ग्वार होगा बड़े अंतराल के बाद 10 हजारी आज guar gum price वेबसाइट पर इस टॉपिक पर चर्चा करेंगे क्या किसान भाइयों की आय ग्वार कराएगा दुगुनी सब टॉपिक पर विस्तार से चर्चा करेंगे ।
सबसे पहले अनुमान पर चर्चा करेंगे GUARGUMPRICE.COM पहले ही सुनिश्चित कर देता हम किसी प्रकार का व्यापार करने की राय नहीं देते हैं किसी प्रकार का ग्वार भाव में होने वाला वित्तीय जोखिम की जिम्मेवारी हमारी वेब साइट नहीं लेता है व्यापार अपने स्वयं के अनुसार ही करें अब मेन मुद्दे पर बात करते कुछ ग्वार व्यापारियों का मानना है 2025 में ग्वार भाव में होगा बड़ा धमाका ग्वार के भाव 2025 में 10000 का आंकड़ा छू जाएगा क्या व्यापारियों का अनुमान होगा सच GUAR GUM वेबसाइट इस भाव की पुष्टि नहीं कर सकता कि ग्वार के भाव 10,000 होंगे ।
Market time tv news चेनल पर प्रकाशित न्यूज वीडियो में विनोद मित्तल ग्वार करोबारी रिपोर्ट के मुताबिक इस साल ग्वार भाव बहुत ही अच्छे रहने की संभावना है कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ेगा विनोद जी मित्तल के अनुसार ग्वार की डिमांड अच्छी है उन्होंने बताया कि हरियाणा और हनुमानगढ़ ओर श्री गंगानगर में स्टॉक पिछले साल से 65% तक कम है उन्होंने कहा इस साल बहुत बड़ी तेजी आने का अनुमान है आज से भाव के दुगुना भाव होने का अनुमान लगाया मई के आसमान ग्वार के डबल होने का अनुमान जताया विनोद जी मित्तल ने ये सभी आंकड़े स्टॉक और फसल के पिछले साल कम अनुमान जताया है ग्वार गम की अच्छी डिमांड है दिसंबर 33000 टन गम बाहर गया है जो 10 सालों में कभी नहीं गया सभी डिमांड चाइना ओर us कंट्री से आ रही हैं लगभग 60 देशों से डिमांड सामने निकल कर आ रही है विनोद जी मित्तल ने कहा कि वायदा बाजार व्यापार के लिए नुकसान का काम है इसको बंद कर देना चाहिए फिजिकल में ही काम होना चाहिए ।
राय किसान भाइयों से यही राय hai अपने जरूरत के हिसाब से ही ग्वार बेचे जो अब ग्वार भाव 4800 से 5000 तक मंडियों में ग्वार बिक रहा ये भाव में 2,3 महीने में कभी भी बेच सकते हैं मार्च मई में व्यापारियों भाइयों का अनुमान है ग्वार 10 हजार का स्तर छुएगा किसान भाइयों थोड़ा इंतजार करना चाहिए क्या पता ग्वार भाव 10 हजार हो जाए इसलिए अपने जरूरत के हिसाब से ग्वार बेचे और व्यापारी बनने की कोशिश न करें धन्यवाद
डिस्क्लेमर :– आज हमने GUARGUMPRICE.COM वेबसाइट पर हमने ग्वार भाव पर चर्चा की जिसमें ग्वार व्यापारियों के अनुमान को साझा किया दोस्तों हम guargumprice.com के माध्यम से किसी भी व्यक्ति को ग्वार बेचने की सलाह नही देते हैं सिर्फ हमारा उद्देश्य है सभी किसान भाईयो तक ग्वार गम और ग्वार सीड के भाव पहुंचाना है ताकि आपको अपनी फसल तेजी मंदी देखकर निर्णय ले सके ग्वार सीड का मोलतोल करने से पहले अपनी नजदीक मंडी में जाकर भाव कन्फर्म कर के ही भाव मोल तोल करें किसी वित्तीय नुकसान की जिम्मेवारी guar gum price वेब साइट नही लेता है