नमस्कार दोस्तों आप सब का GUAR GUM PRICE वेबसाइट पर स्वागत करते हैं आज चर्चा करेंगे ग्वार गम ओर ग्वार का भाव मंडियों में क्या चल रहा है आज सुबह ग्वार गम वायदा 100 से अधिक अंको की तेजी के साथ ओपन हुआ फिर ग्वार गिरावट भी नजर आई ग्वार गम हरे निशान से लाल निशान पर आ चुका था लेकिन अब वापस हरे निशान पर करोबार करता नजर आ रहा है नीचे सभी अपडेट ग्वार भाव ओर NCDEX ओर MCX भाव की जानकारी विस्तार से दर्शाई गई हैं ।

आज मंडियों में कल के मुकाबले ग्वार भाव में दबाव नजर आ रहा है कल आदमपुर मंडी में शानदार तेजी दिखी थी जो आज दबाव दिखाई दिया आज आदमपुर मंडी ग्वार भाव 5365 रुपए प्रति क्विंटल से बोले गए अभी तक वही सिवानी मंडी में आज ग्वार 5350 रुपए तक भाव दिखे वहीं भट्टू मंडियों में 4941 रुपए भाव रहे पीलीबंगा ग्वार 5225 रुपए भाव रहे संगरिया 5085 अभी तक इतनी मंडियों ग्वार भाव मिल सके है ।
आज वायदा बाजार भाव ग्वार गम में 68 रुपए की तेजी रही 10646 पर करोबार हो रहा था खबर लिखने तक वही आज ग्वार सीड वायदा में 5520 रुपए 39 रुपए की तेजी नजर आई जैसी कोई बड़ी अपडेट आती हैं व्हाट्सएप ग्रुप की सहायता से न्यू अपडेट प्रदान करेंगे तब तक राम राम
डिस्क्लेमर – दोस्तों हम guargumprice.com के माध्यम से किसी भी व्यक्ति को ग्वार बेचने की सलाह नही देते हैं सिर्फ हमारा उद्देश्य है सभी किसान भाईयो तक ग्वार गम और ग्वार सीड के भाव पहुंचाना है ताकि आपको अपनी फसल तेजी मंदी देखकर निर्णय ले सके ग्वार सीड का मोलतोल करने से पहले अपनी नजदीक मंडी में जाकर भाव कन्फर्म कर के ही भाव मोल तोल करें किसी वित्तीय नुकसान की जिम्मेवारी guar gum price वेब साइट नही लेता है